सड़क पर गंदगी मिलने पर वरिष्ठ सफाई निरीक्षक पर भी लगा जुर्माना

कविनगर में सड़क का शिलान्यास कर नगरायुक्त ने आसपास देखा तो कूड़े के ढेर लगे थे। यह देख उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने वरिष्ठ सफाई निरीक्षक वीपी शर्मा को मौके पर बुलाया। उनके पहुंचते ही नगरायुक्त ने उन पर भी एक हजार रुपये का जुर्माना लगाकर रसीद थमा दी। वीपी शर्मा को अपनी जेब से जुर्माने की रकम भरनी पड़ी। नगरायुक्त ने अगली बार गंदगी मिलने पर उन्हें निलंबन की चेतावनी भी दी। उन्होंने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक और सुपरवाइजर को भी लताड़ लगाई।