घबराएं नहीं, प्रशासन मदद को है तैयार

 कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन हर संभव मदद को तैयार है। राशन से लेकर जरूरत के हर सामान मुहैया कराने की व्यवस्था शुरू हो गई है। निराश्रितों के लिए देवदूत बनकर पुलिस प्रशासन की टीम लगातार कार्य कर रही है। हापुड और बुलंदशहर की पुलिस राहगीरों को फूड पैकेट व राशन का वितरण कर उनकी मदद कर सुरक्षित रहने की अपील कर रही है।
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर केंद्र सरकार द्वारा 21 दिनों के लिए पूरा देश लॉकडाउन किया गया है। इसके चलते लगभग सभी कामकाज ठप हो गए हैं। ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों समेत झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के सामान व परिजनों के लिए खाने का संकट भी उत्पन्न हो गया है। ऐसे लोगों की परेशानी को देखते हुए गढ़ कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने अपनी टीम के साथ गढ़ कोतवाली के निकट झुग्गी डालकर रहने वाले लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया। इसके अलावा प्रशासन द्वारा भी आसरा योजना के तहत बनाए गए मकानों में रहने वाले परिवारों को राशन दिया गया। जिसमें तेल, दाल, चीनी, नमक समेत आटा देकर लोगों से सड़क पर न जाने की अपील की। वहीं सिंभावली क्षेत्र में दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा से पैदल अपने घर लौट रहे लोगों को नेशनल हाईवे पर खाने के पैकेट वितरण किए। गढ़ व बाबूगढ़ पुलिस के बाद कोतवाली हापुड़ पुलिस भी सहायता के रूप में सामने आई है। एसएसआई जयपाल सिंह रावत के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस टीम ने मेरठ रोड स्थित लोगों को राशन आदि का वितरण किया गया। इस दौरान लोगों से झुग्गी-झोपड़ियों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई। राशन पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। गढ़ और सिंभावली पुलिस ने गरीबों और राहगीरों को खाना वितरण किया।