एक ओर कोरोना वायरस का प्रकोप लोगों के स्वास्थ्य के साथ साथ जीवन को प्रभावित कर रहा है। वहीं, इस लड़ाई में पीआरवी जवानों ने लोगों के घर पहुंचकर राशन पहुंचाना व आवश्यक मदद करना प्रारंभ कर दिया है। बृहस्पतिवार देर शाम को पीआरवी 3691 को सूचना मिली कि कस्बा सिकंदराबाद में एक बुजुर्ग व्यक्ति व उसकी बुजुर्ग पत्नी अपनी झोपड़ी डालकर दनकौर रोड पर रह रहे हैं। लाकडाउन के कारण उनके पास खाने पीने का सामान भी समाप्त हो गया है। सूचना मिलते ही पीआरवी पर नियुक्त कांस्टेबल पवन कुमार व होमगार्ड वीरेंद्र सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग दंपत्ति नवाब सिंह पुत्र रामस्वरूप व उनकी पत्नी मंशादेवी के लिए आटा, दाल ,चावल, तेल, चीनी, साबुन आदि सामग्री उपलब्ध कराई। इसके साथ ही स्टेट बैंक के सामने अपनी झोपड़ी में रह रहे कलुआ पुत्र भूप सिंह ने भी बताया कि उसके पास खाने पीने को कुछ नहीं है, जिसके बाद उनके लिए भी पीआरवी 3691 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें भोजन की व्यवस्था की। उक्त व्यक्तियों के खाने की व्यवस्था करने में कुल 650 रुपये खर्च किए गए। इसके अलावा पीआरवी 3694 को भी सूचना मिली कि गुलावठी थाना क्षेत्र में गांव नरेंद्रपुर निवासी राजीव वर्मा पुत्र राधेलाल लॉकडाउन के चलते 2 दिन से भूखे हैं। साथ ही उनके पास खाने-पीने का कोई सामान नहीं है। जिस पर पीआरवी 3694 पर तैनात कांस्टेबल प्रमोद कुमार ने राजीव के लिए आटा, तेल, चावल, चीनी, सब्जी साबुन आदि की व्यवस्था की। जिसमें कुल 470 रुपये खर्च किए गए। वहीं, एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लोगों की मदद के लिए बुलंदशहर पुलिस तत्काल पहुंचेगी।
पीआरवी घर-घर पहुंच कर दे रहे राशन