पुलिस लाइन में बनाए जा रहे मास्क, दस रुपये में होंगे उपलब्ध

सरकारी व गैर सरकारी टेलर पुलिस लाइन में बना रहे मास्क
- पुलिस लाइन में सरकारी और गैर सरकारी लोगों की मदद से तैयार किए जा रहे मास्क
संवाद न्यूज एजेंसी
बुलंदशहर। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जनपदभर में मास्क की कमी हो गई है। बाजार में 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक मास्क की बिक्री की गई। लेकिन, अब बाजार में मास्क की कमी हो गई है। जिसके लिए पुलिस-प्रशासन ने अहम कदम उठाए हैं। पुलिस लाइन में सरकारी और गैर सरकारी लोगों की मदद से मास्क तैयार किए जा रहे हैं।
बता दें कि बीते दिनों बाजार में मास्क की भरमार थी। लेकिन, कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार द्वारा की गई अपील के बाद बाजार में मास्क की मांग बढ़ गई है। देखते ही देखते बाजार से मास्क गायब हो गया। इस दौरान दुकानों पर मास्क 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में बेचा गया। वहीं, अब जनपदभर में लॉकडाउन के कारण मास्क नहीं रहे हैं। जिला पुलिस ने मास्क की कमी को दूर करने के लिए अनोखा तरीका निकाला है। पुलिस लाइन परिसर में सरकारी व गैर सरकारी लोगों को मास्क बनाने के लिए लगाया है। साथ ही उन्हें ज्यादा से ज्यादा मास्क बनाने के निर्देश दिए हैं। यह मास्क पुलिस द्वारा लोगों को दस रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए एहतियातन मास्क लगाना जरूरी है। मास्क की कमी को दूर करने के लिए लाइन में इन्हें तैयार कराया जा रहा है। जिसकी कीमत दस रुपये रखी गई है। जिससे आम जन तक यह आसानी से पहुंच सके।